नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर “स्वतंत्र खालिस्तान” के प्रधानमंत्री बनने संबंधी दावे के बाद केन्द्र सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के मामले पर विचार कर रही है. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस बयान के बाद केन्द्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा से संबंधित स्थिति की समीक्षा कर रही है और खुफिया जानकारी के बाद उन्हें सुरक्षा दी जा सकती है.
कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का तंज, ‘हास्य कविता कही होगी, नेता सीरियस हो गए, अगर मैं आतंकवादियों के साथ होता, तो क्या गिरफ्तारी नहीं होती’
इस बीच इन आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे विश्व के सबसे प्रिय आतंकवादी हैं, जिन्होंने स्कूलों और अस्पतालों का निर्माण किया है. दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुमार विश्वास ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल या तो पंजाब के मुख्यमंत्री या फिर स्वतंत्र खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और उन्होंने वर्ष 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान अलगाववादी तत्वों से नजदीकियां बढ़ाई थीं. चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर बुधवार को रोक लगा दी थी, लेकिन अगले दिन इस रोक को हटा दिया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री या खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल- कवि कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को झूठा और भ्रामक करार देते हुए कहा है कि यह पंजाब में उनसे टक्कर ले रही विपक्षी पार्टियों की साजिश है. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि यह एक कॉमेडी है और अगर इन आरोपों पर विश्वास किया जाए, तो मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं ? मेरी पहचान करने के लिए मुझे कुमार विश्वास का शुक्रिया अदा करना है, क्योंकि मैं विश्व का सबसे प्यारा आतंकवादी हो जाऊंगा, जिसने लोगों को अस्पताल, स्कूल, बिजली, सड़कें और पानी उपलब्ध कराया है. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 10 फरवरी को मतगणना होगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें