दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अजीब बयान दिया है. नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ‘हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क तो बन गई, लेकिन ठेकेदार ने पाइप लाइन फोड़ दी. इससे गांववालों को पानी नहीं मिल रहा है’.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को समनापुर विकासखण्ड के नान डिंडोरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, इस दौरान अमरपुर के ग्नामीणों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सड़क निर्माण के ठेकेदार ने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस कारण उनके गांव में पंद्रह दिन से पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों की नाराजगी झेलने के बाद कुलस्ते ने अपना आपा खो दिया और सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से कर डाली. कुलस्ते ने कलेक्टर से कहा कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क तो बन गई है, लेकिन गांव वालों को पानी नहीं मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कलेक्टर रत्नाकर झा को निर्देश देते हुए कहा कि ठेकेदारों की बैठक लेकर सुनिश्चित करें कि सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन को क्षति न पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- रिश्ते शर्मसारः ससुर ने बहू के हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. डिंडौरी जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बयान पूरी तरह से अमर्यादित है. हमारे देश में नारियों का सम्मान किया जाता है. केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का बयान यह दर्शाता है कि नारियों के प्रति उनकी मानसिकता, विचारधारा क्या है. जब अपने ही राजनीतिक दल की सांसद महिला का सम्मान नहीं करते तो आम महिलाओं के सम्मान के प्रति इनकी मानसिकता क्या होगी. फग्गन सिंह कुलस्ते को अपने दिए हुए बयान पर माफी मांगना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को हाई कोर्ट से लगा झटका, सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने खारिज की याचिका
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक