शरद पाठक,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में आज छात्र नेताओं और कुलपति एम के श्रीवास्तव के बीच जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र नेताओं की तरफ से कुलपति को ज्ञापन दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ. दरअसल शंकर शाह विश्वविद्यालय की टीम को अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया गया. इसे लेकर एनएसयूआई अध्यक्ष अजय ठाकुर ने विश्वविद्यालय में ज्ञापन दिया और मांग की. इस मुद्दे पर कुलपति कोई संज्ञान लें. इस पर कुलपति ने कहा कि मैं तो झक मार रहा हूं. जिसे लेकर छात्र नेताओं ने कह दिया कि आप इस्तीफा दो और घर जाओ. तब कुलपति ने कहा कि हम इस पद के लायक नहीं हैं, हम को निकलवा दो.

कुलपति के बयान से आक्रोशित छात्रों ने कहा कि ये विश्वविद्यालय कमलनाथ की देन है. हम इस विश्विद्यालय को मजाक का विषय नही बनने देंगे. करीब आधा घंटे के विवाद के बाद पुलिस द्वारा बीच बचाव किया गया. कुलपति एम के श्रीवास्तव का कहना है कि बीते कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में आवेश में उन्होंने यह बात कह दी. कुछ भी हो लेकिन कुलपति के इस बयान के बाद माहौल काफी गरमा गया था. जिसे पुलिस ने किसी तरह शांत करवाया.

https://youtu.be/UCmjDcDoin4

सांसद प्रतिनिधि कन्या महाविद्यालय रेशमा खान ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जा रहा है. जिस कारण छात्र नाराज है. पीजी कॉलेज प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि हमें विश्वविद्यालय स्तर पर इसकी स्वीकृति नहीं मिली है. इसलिए छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो गए हैं.

MP Weather News: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना, दो वेदर सिस्टम है सक्रिय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus