चंडीगढ़। पंजाब के 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने हैं. आज मतदान के 2 दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें पंजाब के लोगों से 13 प्वाइंट पर वादे किए गए हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए और 8 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 5वीं पास करने वाली छात्राओं को 5 हजार, 10वीं पास करने वाली छात्राओं को 10 हजार और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 20 हजार और एक कंप्यूटर दिया जाएगा.

कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का तंज, ‘हास्य कविता कही होगी, नेता सीरियस हो गए, अगर मैं आतंकवादियों के साथ होता, तो क्या गिरफ्तारी नहीं होती’

 

मनरेगा की मजदूरी 350 रुपए करने का वादा, साल में 150 दिन काम

कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया है कि इंस्पेक्टर राज खत्म करने के लिए डेथ-बर्थ सर्टिफिकेट समेत 170 सेवाएं ऑनलाइन दी जाएंगी. स्टार्टअप्स के लिए 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट फंड रखा जाएगा, वहीं फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाएंगे. सिद्धू ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 350 रुपए की जाएगी. इसके अलावा साल में 100 की जगह 150 दिन कामकाज मिलेगा.

 

मेनिफेस्टो में किए गए अन्य वादे

1. वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रुपए से बढ़ाकर 3100 रुपए किया जाएगा.
2. 6 महीने में हर कच्चा मकान पक्का होगा.
3. दाल, तेल बीज और कॉर्न की MSP पर खरीद होगी.
4. होम बेस्ड इंडस्ट्री के लिए 2 से 12 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त लोन मिलेगा.
5. शराब, रेत का कॉर्पोरेशन बनेगा. केबल का रेट 400 से घटाकर 200 करेंगे.
6. सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा. अस्पतालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ाया जाएगा.
7. एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। 5 साल में 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी.
8. जरूरतमंद स्टूडेंट्स के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई मुफ्त होगी. SC स्कॉलरशिप जारी रहेगी. स्कॉलरशिप को BC और जनरल कैटेगरी के गरीब और मध्यम वर्ग स्टूडेंट्स को भी इसका लाभ मिलेगा.

सत्ता के लिए पंजाब को जलाना चाहती है आम आदमी पार्टी : भाजपा

 

पंजाब में 170 सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा के बारे में बताते हुए सिद्धू को भी ‘चन्नी सरकार आपके द्वार’ कहना पड़ा. हालांकि इस मौके पर मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा नजर नहीं आए. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नई सरकार में नवजोत सिद्धू का अहम रोल होगा. उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी ने मेरा नाम आगे किया है, लेकिन इसमें सबकी भूमिका रहेगी. इस मौके चरणजीत चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कभी खालिस्तानियों की तरफ चला जाता है, तो कभी हिंदुओं को डरा हुआ बताता है. सत्ता के लिए केजरीवाल इस हद तक जाएंगे, यह मैंने नहीं सोचा था.