प्योंगचांग, साउथ कोरिया.  साउथ कोरिया में विंटर ओलंपिक्स का रंगारंग उद्घाटन हो गया. दुनिया के तमाम देशों के प्रमुख और खिलाड़ी इस मौके पर साउथ कोरिया में जुटे. इसके साथ ही ये विंटर ओलंपिक्स एक ऐतिहासिक पल का भी गवाह रहा.

इस विंटर ओलंपिक्स की खास बात ये रही कि इसमें नार्थ औऱ साउथ कोरिया दोंनों देशों के खिलाड़ियों ने एकसाथ मंच साझा किया. लंबे समय से दोंनों देशों के बीच चरम पर पहुंचे तनाव के बीच ये राहत देने वाली बात पूरे विश्व समुदाय के लिए रही.

ओलंपिक्स के प्रमुख थामस बाच ने कहा कि हम उन सभी ताकतों से बेहद शक्तिशाली हैं जो हमें बांटना चाहती हैं. नार्थ कोरिया के आईस हाकी प्लेयर चुंग गुम ह्वांग औऱ साउथ कोरियन खिलाड़ी वोन सून जोंग ने विंटर ओलंपिक्स का ध्वज एकसाथ थामकर अरसे से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों को एक झटके में भुला दिया. करीब 35 हजार दर्शक इस ऐतिहासिक नजारे के गवाह बने. खास बात ये है कि माइनस 10 डिग्री में हो रहे इस विंटर ओलंपिक्स में दुनिया के तमाम देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.