रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थानीय कुलपति की मांग पर जारी प्रदर्शन मामले के बीच राज्यपाल अनुसइया उइके ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विवि कुलपति नियुक्ति का संवैधानिक अधिकार राज्यपाल का है.

अनुसइया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 14 में 9 विश्वविद्यालयों में राज्य के लोग ही कुलपति हैं. मुझे कहना नहीं चाहिए, लेकिन कहना पड़ रहा है. ज्यादातर विश्वविद्यालयों में एक समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व, जबकि राज्य में 32 फीसदी एसटी और 14 फीसदी एससी के लोग हैं. हमारा काम मैरिट के अधार पर चयन करना है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally