रांची. रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. दरअसल पुलिस द्वारा रांची के स्टेशन रोड स्थित कई होटलों में सिटी डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. पुलिस रेड में 8 महिलाओं को शक के आधार पर दबोचा गया, जिनसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसी पूछताछ के आधार पर जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ. चुटिया थाना क्षेत्र स्थित के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना पुलिस को अक्सर मिला करती है और इस आधार पर पुलिस की कभी-कभी रेड भी देखने को मिलती रहती है.
मिली जानकारी के अनुसार सिटी डीएसपी को चुटिया थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की इस छापेमारी के दौरान महिला थाना सहित चुटिया के पुलिस भी मौजूद रही.
इन होटलों में मारी गयी रेड
पुलिस के द्वारा स्टेशन रोड स्थित कई होटल जिसमे सम्राट, जास्मिन, ओम, मधुबन सहित कई होटलों में रेड की गई. वहीं होटल के पास और होटल के अंदर से 8 महिलाओं को दबोचा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि बता दें, अबतक पुलिस को इस संदर्भ मे कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले है जिस कारण हो सकता है इन महिलाओ को पुलिस पूछताछ के बाद छोड़ दे.
ऑनलाइन सेक्स रैकेट का हुआ था खुलासा
बता दें, पूर्व में भी रांची में कई सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसमे ऑनलाइन सेक्स रैकेट गिरोह का भी हुआ पर्दाफाश हुआ है जो कस्टमर को सोशल साइट्स के जरिये लड़कियों की सप्लाई करते थे. कोरोना काल के दौरान रांची में जिस्मफरोशी का ये धंधा कुछ ज्यादा ही पांव पसार चुका है. ऐसे में रांची पुलिस भी ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश करने के लिए लगातार कवायद कर रही है.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally