नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, वहीं राजधानी में लंबे वक्त के बाद संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े भी गिरने लगे हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के करीब 607 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 4 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26 हजार 095 पर पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 854 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 1.22 फीसदी है, वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 40 हजार 463 RT-PCR और अन्य जांच हुई है.

 

एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार 775

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार 775 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 347 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 75 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 219 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. 148 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं. साथ ही 104 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 37 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में कुल 1,860 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18 लाख 54 हजार 774 हो गया है. वहीं अब तक 18 लाख 25 हजार 904 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

कोरोना महामारी के दौरान 79 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है: पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

 

कोरोना की रिकवरी रेट 98.44 प्रतिशत

कोरोना की रिकवरी रेट 98.44 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है. कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 10,868 रह गई है. बीते 24 घंटे में कुल 49,928 नए टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 40,463 आरटी-पीसीआर और 9,465 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,58,75,606 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 69,379 टीके दिए गए हैं, जिसमें से 9,251 को पहली खुराक और 55,787 को दूसरी खुराक दी गई है. इस बीच, 4,341 एहतियाती खुराकें भी दी गईं. अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,08,47,816 हो गई है.