अयोध्या. यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच अयोध्या में वोटिंग से पहले ही सपा उम्मीदवार को हिरासत में लिए जाने की बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक भाजपा और समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह को हिरासत में ले लिया है. उनके अलावा 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक अभय सिंह और भाजपा उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों के बीच शुक्रवार शाम को हिंसक झड़प हो गई थी. जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई थी और गोली भी चली थी. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी. इसके बाद देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा हमले करने का आरोप लगया था.
इसी बीच महाराजगंज पुलिस थाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव किए जाने का एक वीडियो भी समाने आया है. ऐसे में सपा प्रत्याशी की वोटिंग से पहले ही मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.