कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोबाइल लूट की एक घटना का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इधर राजधानी भोपाल में भी पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 20 बाइक बरामद किया है।
दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके के दर्पण कॉलोनी में एक छात्रा के साथ सड़क पर चलते हुए बदमाशों द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी। पुलिस को जो नंबर मिले थे उसके आधार पर गाडिय़ों की जांच पड़ताल की गई तो तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की। फिर इस वारदात का खुलासा हो गया।
पकड़े गए दो आरोपी ग्वालियर के सुरेश नगर और एक आरोपी भिंड के मेहगांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी तिहाड़ जेल में भी रहकर आया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। जानकारी राजेश दंडोतिया, एएसपी क्राइम ब्रांच ने दी।
शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 20 दोपहिया वाहन बरामद किया है। वाहनों की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी करके आरोपी वाहन को गोडाउन में छुपाते और ओने-पौने दाम में बेच दिया करते थे। गोडाउन में छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 20 वाहन जब्त किया है। पूरा मामला बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक