लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. सैफई में मुलायम का परिवार आज मतदान करेगा. अभिनव कॉलेज में मुलायम परिवार का वोट पड़ेगा. यहां अखिलेश यादव, डिंम्पल यादव, शिवपाल यादव और आदित्य यादव मतदान करेंगे. वहीं प्रो. रामगोपाल यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव भी मतदान करेंगे.
बता दें की तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैनपुरी की करहल से चुनाव लड़ रहे हैं. इटावा के सैफई में मुलायम का परिवार भी आज मतदान करेगा.
इसे भी पढ़ें – सुबह 7 बजे से वोट डालने के लिए जुटे मतदाता, अखिलेश यादव और एसपी सिंह की किस्मत का होगा फैसला
यूपी के 16 जिले जिसमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जनपद में आज वोटिंग चल रही है. हालांकि कई जगहों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट के खराब होने के चलते अभी मतदान शुरु नहीं हो पाया है.