उज्जैन/भोपाल। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सवाई माधोपुर से उज्जैन शादी के लिए आ रहे दूल्हे की कार चंबल नदी ( Chambal river)  में गिर गई। हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों को मुताबिक कार कोटा के नयापुरा पुलिया (nayapura pulia car accident) पर चंबल नदी (chambal river car accident) में अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें दूल्हे समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौच हो गई। 7 लोगों के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं दो लोगों के शव को पाने रेस्क्यू अभियान जारी है। 

इसे भी पढ़ेः MLA आकाश विजयवर्गीय बल्ला कांडः राजनीतिक दबाव में कोर्ट में पेश नहीं हुआ वीडियो, भवन निरीक्षक बोला- वीडियो ओरिजनल ही है उसकी कोई ऑथेंटिसिटी नहीं 

जानकारी के मुताबिक सुबह पुलिया से गुजर रहे लोगों ने कार को नदी में गिरा देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम से नगर निगम की रेस्क्यू टीम को जानकारी दी। जिसके बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। फिलहाल रेस्क्यू टीम ने नदी से 7 शवों को बाहर निकाल लिया है।

इसे भी पढ़ेः शिवराज सरकार ने फिर किसानों को ठगाः फसल बीमा योजना को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, बोली- किसी को 200 रुपए तो किसी को नहीं मिला एक रुपए भी 

बताया जा रहा है कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी। सभी 9 लोग एक ही कार में सवार थे। निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि हादसा देर रात को हुआ था। किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखी। इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने अलसुबह रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus