कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में 3 ATM काटकर 44 लाख की लूट ( 44 lakh looted by cutting 3 ATMs in Gwalior)  की गई है। बदमाशों ने शनिवार-रविवार दरमियानी रात 3 एटीएम को काटकर  44.67 लाख की नकद लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने रवि नगर, सेवा नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पड़ाव शताब्दीपुरम के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM काटकर 44.67 लाख रुपए लूट लिए। शहर में यह वारदात अभी तक की सबसे बड़ी वारदात है।

इसे भी पढ़ेः Viral Video: स्वच्छता पर भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के बिगड़े बोल, कहा- गंदगी फैलाने और डस्टबिन में आग लगाने वालों को फांसी दो 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। वारदात का पता चलते ही पुलिस अफसर स्पॉट पर पहुंचे हैं और जांच में जुट गए हैं। वारदात किसी एक ही गैंग ने की है। इधर ग्वालियर पुलिस ( Gwalior Police) मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: चंबल नदी में कार गिरने से दूल्हे समेत 9 की मौत, सवाई माधोपुर से उज्जैन आ रही थी बारात, लड़की पक्ष के यहां पसरा मातम 

एक रात में तीन एटीएम को काटकर की लूट की वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। रात भर चोर एटीएम मशीनों को काटकर चोरी करते रहे। वहीं पुलिस पेट्रोलिंग करना का दावा कर रही है। सवाल यह है कि पुलिस अगर पेट्रोलिंग कर रही थी तो कहां पर। क्या थाने में ही पेट्रेलिंग कर रही थी।

इसे भी पढ़ेः MLA आकाश विजयवर्गीय बल्ला कांडः राजनीतिक दबाव में कोर्ट में पेश नहीं हुआ वीडियो, भवन निरीक्षक बोला- वीडियो ओरिजनल ही है उसकी कोई ऑथेंटिसिटी नहीं 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus