सुशील खरे, रतलाम। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के एक बयान ने, जहां कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। वहीं भाजपा उनके बयान पर जमकर चुटकी ले रही है। दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ( Madhya Pradesh BJP media in charge Lokendra Parashar) ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने दिग्विजयसिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2023-24 देश में कांग्रेस के लिए अंतिम चुनाव। यह घोषणा हम नहीं कर रहे। कांग्रेस की हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष @digvijaya_28 जी ने स्वयं की है। 

इसे भी पढ़ेः गे बिजनेसमैन का मर्डर: पहले से ही दोस्त के साथ रिलेशन में रह रहे नाबालिग के साथ व्यापारी ने किया कुकर्म, VIDEO बनाकर संबंध बनाने के लिए कर रहा था ब्लैकमेल, दोनों ने मिलकर मार डाला 

वहीं सिंधिया समर्थक और बीजेपी वरिष्ठ नेता निमिष व्यास ( BJP senior leader Nimish Vyas) ने कहा कि पहली बार कांग्रेस के नेता के मुंह से सुना है, जो अपने ही कार्यकर्त्ता को बेईमान साबित कर रहा है। उन्होंने पहले कहा था कि में दस साल चुनाव नहीं लडूंगा तो पन्द्रह साल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता नहीं आई अब ऐसा देश में होना हे कांग्रेस देश से ही सफाया होगा

इसे भी पढ़ेः रेप पीड़िता की रुलाने वाली दास्तांः बड़ा भाई शादीशुदा बहन का करता रहा रेप, छोटे भाई ने 4 साल के भांजे को जहर पिलाकर मार डाला, फिर इस तरह हटा राज से पर्दा 

बता दें कि रायसेन में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा था की अगर इमानदारी से चुनाव नहीं लडोगे तो कांग्रेस यह देश में आखरी चुनाव होगा। इस पर भाजपा का कहना है की दिग्विजय सिंह ने सही कहा है। उन्होंने पहले कहा था कि मैं दस साल चुनाव नहीं लडूंगा तो पन्द्रह साल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता नहीं आई और आई भी तो चली गई। इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने अपने राष्ट्रीय नेता को बचाव करते हुए कहा की भाजपा बयान के गलत मतलब निकाल रही है।

से भी पढ़ेः Viral Video: स्वच्छता पर भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के बिगड़े बोल, कहा- गंदगी फैलाने और डस्टबिन में आग लगाने वालों को फांसी दो

निजी कार्यक्रम में दिया था बयान 

पूर्व मुख्यमंत्री जिन्हें कांग्रेस पार्टी के लोग राजा साहब के नाम से जानते हे वो एक दिवसीय दौरे पर रतलाम के सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत उर्फ गुड्डू भैया की भतीजी के पाणीग्रहण संस्कार में भाग लेने आये थे। इसके पहले स्थानीय सर्किट हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा अलग अलग गुट में स्वागत किये जाने को लेकर काफी नाराज हुए थे। उन्होंने यहाँ तक कह दिया था की इसी तरह रहोगे तो कभी कोई चुनाव जीत नहीं पाओगे।

इसे भी पढ़ेः एक्शन मोड में सरकार: पीएमटी घोटाले के दोषी बड़े अफसर नपेंगे, अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी तेज 

कांग्रेस भी सफाई देने में जुटी 

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस भी सफाई देने में जुट गई है। पार्टी के कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा (Congress spokesperson Pankaj Sharma)  ने कहा कि राजा साहब ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को एक जुट रहने की नसीहत दी थी।भाजपा की गलत नितियों को जनता तक लाना है और भाजपाइयों को हराना है। ये उनका उद्देश्य था, जिसे भाजपा के नेता गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। कांग्रेस 1885 से लेकर आज़ादी के 1947 से अब तक वार्ड से लेकर देश तक में काम रही रही है और करती रहेगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus