लखनऊ. स्टूडेंट आफ द ईयर और इंप्लायी आफ द मंथ जैसे अवार्ड के बारे में तो आपने सुना ही होगा. एक ऐसे अवार्ड के बारे में आपने अब तक नहीं सुना होगा जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

दरअसल यूपी पुलिस ने एक अवार्ड शुरु किया है. इसका मकसद भी खास ही है. मकसद है पुलिसवालों को जवाबदेह और अच्छा पुलिस वाला बनाना. वर्दी वाला गुंडा जैसे लफ्ज तो पुलिस के लिए बहुत इस्तेमाल होते हैं लेकिन वर्दी वाला जेंटलमैन पुलिस वाला लफ्ज शायद ही आपने सुना हो. बस सूबे के डीजीपी साहेब अपनी पुलिस को जेंटलमैन बनाना चाहते हैं तो साहेब ने कवायद शुरु कर दी है.

कवायद का नाम है पुलिस मैन आफ द मंथ की. इस योजना में हर थाने में हर माह एक ऐसा पुलिस मैन चुना जाएगा जो पूरे महीने सबसे बेहतर काम करेगा औऱ उसके काम का ईनाम उसे पुलिस मैन आफ द मंथ के रुप में दिया जाएगा. इस ईनामी योजना में जिलों औऱ जीआरपी थानों में तैनात सबसे अच्छे पुलिसकर्मियों को हर महीने चुना जाएगा. इतना ही नहीं इन पुलिसवालों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि इस परंपरा की शुरुआत सभी जिलों से शुरु कर दी जाय और थाने में एसआई से लेकर कांस्टेबल तक बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. अब देखना है डीजीपी साहेब की ये योजना कितनी सफल होती है पुलिस महकमे के कर्मचारी कितना बेहतर काम करते हैं.