गौरव जैन, जीपीएम। हाथियों के दल का आतंक मचाना जारी है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के साथ कोरिया जिले में हाथियों के दल ने रहवासी इलाकों में लोगों के मकान तोड़ने के अलावा खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों की झुंड की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों के दल से फिर से आमद दी है. मरवाही वन रेंज के सेमरदर्री गांव के आस-पास 43 हाथियों का झुंड देर रात पहुंचा था. इसी झुंड में से 2 हाथियों ने जंगल के पास बसे गांव में खूब आतंक मचाया, जहां ग्रामीण इन्द्रपाल यादव सहित कुछ और ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया है.
इसके अलावा हाथियों ने खेत में लगी केले की फसल को चौपट किया है. यही नहीं घरों में रखे अनाज को भी चट कर दिया है. गांव में उत्पात मचाने के बाद दोनों हाथी जंगल चले गए, जिसके बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.
कटघोरा वन रेंज से आए हाथी
वन विभाग के अनुसार, हाथियों का झुंड कोरबा के कटघोरा वन रेंज से यहां आया है. अभी यह झुंड ढपनीपानी के आसपास मौजूद है. फिलहाल, हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. वन कर्मचारी लोगों को हाथियों के पास जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं और हाथियों को वापस उनके दिशा में खदेड़ने का प्रयास जारी है.
एटीआर में घूम रहा 18 हाथी का दल
मरवाही वन रेंज से सटे मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में भी 18 हाथियों का दल मौजूद है. बताया जा रहा है कि इस दल के भी गौरेला-पेंड्रा -मरवाही की तरफ आने की आशंका है. चूंकि ये इलाका घना जंगल है, इसलिए अब तक ये किसी गांव तक नहीं पहुंचे हैं. लेकिन अगर यह मरवाही वन रेंज में आते हैं तो परेशानी बढ़ सकती है. पता चला है कि ये झुंड छिरहट्टा के आस-पास विचरण कर रहा है.
कोरिया में भी हाथी का आतंक
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र में नारायणपुर ग्राम के चटनिहापारा में इकलौते हाथी के आतंक से लोग त्रस्त हैं. हाथी ने दो मकानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ एक महिला को घायल किया है. सूचना पर डीएफओ समेत वन अमला मौके पर पहुंचा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक