दुर्ग। पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अन्तर्राज्यीय मीठी जहर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तीनों शातिरों को धर दबोचा.

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय शातिर बदमाश का नागपुर कनेक्शन का खुलासा हुआ है. शहर के नौजवानों को नशे का आदी बनाकर खून में जहर घोल रहे थे. तीनों आरोपियों से 5 लाख रूपये किमती ब्राउन शुगर जब्त किया गया है.

घटनास्थल पर फॉरेंसिक वैज्ञानिक डॉ ० पटेल ने मादक पदार्थ की पहचान की. 27 ग्राम घातक मादक पदार्थ की 265 पुड़िया जब्त किया गया है. दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्र में जहरीले मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के अर्न्तराज्यीय गिरोह के द्वारा घातक नशीली पदार्थ अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से धर-पकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की गई है.

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नागपुर मोमिनपुरा बकरा मंडी , फुटबॉल ग्राउंड का मोहम्मद वाहिद बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर उरला निवासी शातिर शराब तस्कर पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस उर्फ गौतम महार के साथ मिलकर अवैध व्यापार कर शहर के नौजवानों के जिंदगी से खिलवाड़ कर नशे का आदी बनाकर अवैध लाभ कमा रहे हैं.

सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आवश्यक दिशा – निर्देश प्राप्त कर आरोपियों को निकल ” भागने की संभावना को ध्यान में रखकर प्रभावी घेराबंदी कर शिवपारा तालाब किनारे बिजली पोल रोशनी के नीचे नशे का जहरीला करोबार करने बैठे अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीनों आरोपियों को पकड़ा गया.

आरोपियों के कब्जे से कुल 265 पुड़िया में 265 ग्राम ब्राउन शुगर बिकी रकम नगदी 4,000 रूपये जुमला किमती 5,00,000 रूपये जब्त कर घटनास्थल पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध स्वापक औषधी और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 21 ( b ) 27 ( a ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद वाहिद उर्फ शहबाज निवासी बकरामंडी के मोमिनपुरा नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है. वहीं दूसरा आऱोपी पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार श्याम वेल्डिंग दुकान के सामने लोधी पारा उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग और प्रिंस उर्फ गौतम महार को गिरफ्तार किया गया है.

इस कार्रवाई में में निरीक्षक भूषण एक्का, उप निरीक्षक मुकेश सोरी , सउनि किरेन्द्र सिंह , प्र ० आर ० योगेश चंद्राकर , संतोष मिश्रा , आर ० जावेद खान , प्रदीप सिंह , केशव साहू , तिलेश्वर राठौर , धीरेन्द्र यादव , चित्रसेन साहू , फारूख खान , रामसिंग की भूमिका सराहनीय रही.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus