प्रयागराज. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गाय का इस्तेमाल राजनीति के लिए करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा प्रदेश में कितनी गाय हैं इसका हिसाब तक नहीं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, गाय को माता कहने वालों ने उन्हें बेसहारा बना दिया. छतीसगढ़ के हर गांव में गोशाला है. उत्तर प्रदेश सरकार के पास गाय का हिसाब तक नहीं है. सिर्फ राजनीति के लिए इस्तेमाल करती है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रयागराज के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान बघेल ने योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि क्षेत्र के किसानों पर हुये जुल्म से मतदाता बहुत गुस्से में हैं, इस बार परिवर्तन तय है. उन्होंने दावा किया कि हजारों मतदाता एकजुटता से परिवर्तन के महायज्ञ में आहुति देने के लिए तत्पर हैं. वहीं बारा, करछ्ना और अल्लाहपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि जब चुनाव करीब आता है तो धर्म खतरे में पड़ जाता है. भाजपा धर्म के नाम पर ढोंग की राजनीति करती है.
आज प्रयागराज जिला के बारा विधानसभा से जनप्रिय प्रत्याशी श्रीमती मंजू संत जी के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।
क्षेत्र भर से आए हजारों मतदाताओं ने एकजुटता से परिवर्तन के इस महायज्ञ में आहुति देने का संकल्प किया है। pic.twitter.com/9J94P1Nu3z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 21, 2022
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से सरकार गोबर खरीद रही है. वहां किसान प्रतिमाह 30 हजार रुपए कमाई कर रहे हैं. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी यह व्यवस्था लागू करेगी. अब उत्तर प्रदेश के किसान गोबर से मालामाल होंगे. प्रदेश के हर गांव में गोशाला बनवाएंगे. जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बेसहारा जानवरों से राहत मिलेगी. बघेल ने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा, भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बेटे किसानों की छाती पर कार चढ़ा रहे हैं. जब पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा किसानों का दर्द बांटने जाती हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- यूपी में युवा और किसान बहुत परेशान
उन्होंने कहा किसानों के हक में आजादी के पहले से ही कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस ने भोजन, शिक्षा और चिकित्सा का अधिकार जनता को दिया. भाजपा ने जुमलेबाजी की. 15 लाख खाते में भेजने को कहा और दीपावली पर नोटबंदी कर सबका पैसा जमा करा लिया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा समाज में दबे कुचले लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है. महिलाओं को शिक्षा, रोजगार से लेकर पंचायती राज में आरक्षण दिलाने का काम और समाज में समानता लाने का काम भी कांग्रेस ने किया है.
Read also – Lalu Gets 5 Years in Jail and a Fine in Fodder Scam Case
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक