शब्बीर अहमद, भोपाल। अहमदाबाद ब्लास्ट (Ahmedabad Blast) में फैसला आने के बाद भोपाल सेंट्रल जेल ( Bhopal Central Jail) की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) ने जेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जेल विभाग के सभी अधिकारी मौजूद हुए। बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए एडीजी जेल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया। जेल के अंदर जेल विभाग सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा। वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर (Bhopal Police Commissioner) को जेल के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही हॉटलाइन की स्थापना की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=8_fHUnPofhk
बैठक की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि साल 2008 में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मामले में कोर्ट ने 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। इसमें से छह आतंकवादी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है। इसलिए आज जेल विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई।
जेल की सुरक्षा के साथ बैठक में भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा के लिए समिति का गठन किया गया। एडीजी जेल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। कैदियों से मिलने वाले और उनके खान-पान पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाली छोटी-छोटी चीजें जैसे ताले- चाबियों को बदला जाएगा। जेल की सुरक्षा के लिए लगाए गए इलेक्ट्रिक फेसिंग फिर से शुरू कर दी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक