राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में शरारबंदी को लेकर जारी विवाद और राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी नेत्री उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर आंदोलन की तारीख की घोषणा के बाद लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश में कुछ बड़ा हो जाएगा। लेकिन उनके द्वारा निर्धारित तिथि आगे बढ़ाने से लोगों की मन में शंका होना स्वाभाविक है। अब उन्होंने ट्वीट के माध्यम से फिर इस मुद्दे को हवा दी है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी करवा के रहूंगी।
बता दें कि उमा भारती की अंतिम चेतावनी की तारीख निकलने के बाद कांग्रेस ने उन्हें निशाने पर लेते हुए उनकी घोषणा की याददिलाई थी। कांग्रेस ने उनसे पूछा था कि क्या हुआ तेरा वादा।
2. आज मेरे गांव डूंडा में हुए कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया के बंधुओं ने शराबबंदी से संबंधित मुझसे एक प्रश्न किया उसका जो उत्तर मैंने दिया है वह मैं ट्वीट कर रही हूं।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 21, 2022
3. उनका प्रश्न था क्या मैं शराबबंदी की बात करके शिवराज जी को शर्मिंदा करके क्या मैं उनको बैकफुट पर ला रही हूं? मेरा उत्तर यह था- शिवराज जी को शर्मिंदा करने से शराबबंदी नहीं होगी मैं तो आपस की बातचीत से ही समाधान निकाल कर कई बार इस मामले में बैकफुट पर जाकर शर्मिंदा हो जाती हूं।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 21, 2022
4. शराबबंदी कोई बैकफुट या फ्रंटफुट क्रिकेट का खेल नहीं है बल्कि करोड़ों लोगों की जीवन रक्षा एवं महिलाओं की जीवन रक्षा का मुद्दा है। मैं इसे अपने अहंकार का मुद्दा नहीं बनाऊंगी किंतु मध्यप्रदेश में शराबबंदी करवा के रहूंगी। @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) February 21, 2022
टि्वटर पर उन्होंने लिखा है कि पत्रकारों का प्रश्न था क्या मैं शराबबंदी की बात करके शिवराज जी को शर्मिंदा करके क्या मैं उनको बैकफुट पर ला रही हूं? मेरा उत्तर यह था- शिवराज जी को शर्मिंदा करने से शराबबंदी नहीं होगी मैं तो आपस की बातचीत से ही समाधान निकाल कर कई बार इस मामले में बैकफुट पर जाकर शर्मिंदा हो जाती हूं।
शराबबंदी कोई बैकफुट या फ्रंटफुट क्रिकेट का खेल नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की जीवन रक्षा एवं महिलाओं की जीवन रक्षा का मुद्दा है। मैं इसे अपने अहंकार का मुद्दा नहीं बनाऊंगी किंतु मध्यप्रदेश में शराबबंदी करवा के रहूंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक