रायपुर.राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नत हुए राज्य के 15 अधिकारियों के लिये खुशखबरी है.इन सभी आईएएस अधिकारियों को एक-एक साल की सीनियरिटी दी गई है.जिन आईएएस अधिकारियों को वरिष्ठता क्रम में एक-एक साल का फायदा दिया जा रहा है,उनमें विजय कुमार धुर्वे, रीता शांडिल्य, कुलभूषण टोप्पो, अनिल कुमार टुटेजा, नरेंद्र कुमार शुक्ला, निरंजन दास, इमिल लकड़ा, गोविंदराम चूरेंद्र, उमेश कुमार अग्रवाल, धनंजय देवांगन, डा. एस.के अलंग,सी.एस.डेहरे,टामन सिंह सोनवानी, टोपेश्वर वर्मा व नीलम नामदेव एक्का के नाम शामिल हैं.ये सभी 2009 से 2012 बैच के बीच के आईएएस अधिकारी हैं.इन सभी को तकनीकी गलतियों की वजह से डीओपीटी ने एक बैच पीछे की रैंकिंग दे दी थी.अब डीओपीटी ने अपनी गलती सुधारते हुए इन सभी आईएएस के वरिष्ठता क्रम को सुधार दिया है.वरिष्ठता क्रम सुधरने के साथ ही इन सभी आईएएस अधिकारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी के साथ ही नई पदस्थापना मिलने की संभावना बन गई है.
आपको बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रवीण कुमार बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृति दे दी गई थी. उन्हीं अनुशंसा व बदलावों के तहत प्रशासनिक अधिकारियों की सीनियारिटी लिस्ट बनाई गई है. ये लिस्ट पूरी तरह से माननीय हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है.
इसके साथ ही सीनियारिटी लिस्ट बनाते समय डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) द्वारा एफआर जमादार व अन्य, यूनियन आफ इंडिया बनाम कैलाश चंद्र अग्रवाल, गर्वमेंट आफ इंडिया बनाम अरविंद कुमार शारदा व अन्य, यूनियन आफ इंडिया बनाम केवल कृष्ण इंदौरिया व अन्य, यूनियन आफ इंडिया बनाम आरए संजीव, एनकेएस चौहान बनाम यूनियन आफ इंडिया के मामले में दिए गए फैसलों के आलोक में सीनियारिटी रेगुलेशंस को लागू किया जाएगा.
विभाग के आदेश संख्या 14014/14/2014 एआईएस, 3.11.2017 के आलोक में 18.4.2012 के बाद नियुक्त अधिकारियों को सीनियारिटी और कैडर अलाटमेंट किया जाएगा. ये उन रिक्तियों पर लागू होगा जो 1.2.2010 से 18.4.2012 के बीच की गई हैं. उनको भरने के क्रम में तय की जाएंगी. ये सीनियारिटी रुल्स का ख्याल करते हुए कैडरवाइज रिक्तियां भरी जाएंगी.
विभाग के कार्यालय आदेश संख्या 14014/14/204-AIS दिनांक 22.1.2018 के अनुपालन में ये आवश्यक है कि उन अधिकारियों का डिप्टी कलेक्टर के रैंक पर उस साल के 31 दिसंबर तक काम करना आवश्यक होगा जिस साल में उनकी नियुक्ति आई.ए.एस. के तौर पर हुई हो. सीनियारिटी लिस्ट व साल के साथ अधिकारियों का कैडर अलाटमेंट इस आधार पर किया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ कैडर में सेलेक्ट लिस्ट 2009,2010,2011 जो 2010 से 2012 की रिक्तियों के मुताबिक तैयार की गई है. उसी के मुताबिक अधिकारियों का कैडर व सीनियारिटी निर्धारित की जाएगी. तैयार की गई लिस्ट का रिव्यू और पुनरीक्षण भी किया जाएगा जिसमें आई.ए.एस. रेगुलेशन एंड सीनियारिटी रुल 1987 को ध्यान में रखकर नियम बनाए जाएंगे. जिनके आधार पर वेटेज फार्मूला बनाया जाएगा. जो इस तरह है. 12 साल की सेवा पूर्ण करने पर 4 सालों का वेटेज, 15 सालों की सेवा पूर्ण करने पर 5 सालों का वेटेज व 18 साल की सेवा पूर्ण करने पर 6 सालों का वेटेज दिया जाएगा. 21 साल की सेवा पूर्ण करने पर 7 सालों का, 23 साल की सेवा करने पर 8 सालों का, 25 साल की सेवा करने पर 9 सालों का व 27 साल की सेवा करने पर 10 सालों का वेटेज दिया जाएगा.
इसके आधार पर विजय कुमार धुर्वे, रीता शांडिल्य, कुलभूषण टोप्पो, अनिल कुमार टुटेजा, नरेंद्र कुमार शुक्ला, निरंजन दास, इमिल लकड़ा, गोविंदराम चूरेंद्र, उमेश कुमार अग्रवाल, धनंजय देवांगन, डा. एस.के अलंग,सी.एस.डेहरे,टामन सिंह सोनवानी, टोपेश्वर वर्मा व नीलम नामदेव एक्का की प्रोन्नति की गई है.