शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) आज ग्वालियर वासियों को कई बड़ी सौगात देंगे। सीएम नव निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जिला पंचायत भवन, वीर सावरकर सरोवर जीर्णोद्धार और म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल कार्य़क्रम में सभी विकास य़ोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस 

कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहेंगे।

सीएम 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। वहीं दोपहर 3.30 बजे मंत्रालय में राज्यपाल के अभिभाषण के संबंध में ब्रीफिंग करेंगे। शाम 4 से 6:30 बजे तक प्रज्वल की बैठक लेंगे। देर शाम वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने होटल नूर उस सबा पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अप्रैल से बंद हो जाएगी रात की फ्लाइटें, जानिए वजह

संघ प्रमुख मोहन भागवत के उज्जैन दौरे का आज आखिरी दिन

संघ प्रमुख मोहन भागवत के उज्जैन दौरे का आज आखिरी दिन है।  मोहन भागवत आज विद्या भारती नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे के करीब उद्घाटन होगा। इसमें हर साल करीब 20 हजार शिक्षक प्रशिक्षण ले पाएंगे। 4 दिवसीय दौरे के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ पदाधिकारियों से भी चर्चा की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus