शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिस कारण पाबंदियां भी हट रही है. एमपी में नाइट कर्फ्यू हटाने पर आज फैसला हो सकता. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज दोपहर साढ़े तीन बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में नाइट कर्फ्यू ( night curfew) को लेकर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि एमपी में नाइट कर्फ्यू को छोड़कर सरकार ने सभी पाबंदियां हटा दी हैं.
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. कोरोना की तीसरी लहर को मध्य प्रदेश में आए डेढ़ महीने से ज्यादा समय हो गया है और अब इसकी विदाई के संकेत मिल रहे हैं. रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या से यह अंदाज लगाया जा रहा है. पिछले चार दिन से 1 हजार से कम कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना का पॉजिटिव रेट 0.85 फीसदी पहुंच गया.
इसी करण सरकार कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में लगातार ढील देने के फैसले ले रही है. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में नाइट कर्फ्यू को हटाया जा सकता है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार ने 23 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लागू किया है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने और ऑमिक्रोन के मद्देनजर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है. इससे पहले प्रदेश में 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाया गया था.
इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक