नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को तीसरी लहर की शुरुआत के बाद पहली बार कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से कम होकर 0.94 प्रतिशत हो गई है, जो 29 दिसंबर को 1.2 प्रतिशत के बाद सबसे कम है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए, इसी के साथ कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर 18,56,517 हो गई है. कोरोना से 4 नई मौतें हुई हैं, जिससे शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,105 हो गई है.

दिल्ली के उत्तम नगर की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 युवक गंभीर रूप से झुलसे

 

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,281 हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है, वहीं एक्टिव केस रेट घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है. राजधानी शहर में डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है. वहीं बीते 24 घंटे में 706 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,28,131 हो गई है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 1,705 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
शहर में कोरोना के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 8,283 हो गई है.

ACCIDENT: दिल्ली में ट्रक से भिड़ी कार, 2 युवकों की मौत, 3 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

 

इस बीच बीते 24 घंटे में कुल 38,136 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 34,533 आरटी-पीसीआर और 3,603 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 3,60,24,555 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 9,509 वैक्सीन की डोज दी गई, जिसमें से 1,487 को पहली खुराक और 7,534 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. इस दौरान 488 प्रिकॉशन डोज भी दी गई. अब तक टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,01,213 हो गई है.

 

भारत में कोरोना के 13,405 नए मामले, 235 की मौत

भारत में मंगलवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें बीते 24 घंटे में कुल 13,405 मामले सामने आए और 235 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से 235 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,12,344 हो गई है. कोरोना के 1,81,075 सक्रिय मामले हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.42 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में कुल 34,226 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,21,58,510 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है.

 

देशभर में कुल 10 लाख 84 हजार 247 कोरोना टेस्ट

देशभर में कुल 10,84,247 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 76.12 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 35.50 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई है, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 175.83 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 2,00,25,470 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 11.17 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.