कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कारगिल में शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा लोकार्पण के दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी सिंधिया के मुरीद हो गए. कांग्रेस विधायक ने मंच से सिंधिया की जमकर तारीफ की.
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया के प्रयास से ग्वालियर एक बार फिर प्रदेश में अव्वल स्थिति में आएगा. आज ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन जैसे संभागों से पीछे है. मुझे आशा और उम्मीद है कि आने वाले समय में ग्वालियर का वैभव और गौरव फिर से लौटेगा. पहले सिकरवार बीजेपी के थे. अब कांग्रेस पार्टी से ग्वालियर के पूर्व विधानसभा से विधायक है.
दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया. उनके द्वारा हुरावाली तिराहा पर स्थापित की गई शहीद राणा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद राणा की पत्नी यशोदा राणा का भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा सम्मान किया गया.
गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह राणा की पत्नी यशोदा ग्वालियर के मुरार उपनगर स्थित घोसीपुरा इलाके में रहती हैं. यहीं शहीद सूबेदार नरेंद्र सिंह राणा का 12 दिंसबर 1955 को जन्म हुआ था. उनके तीन लड़के हैं. जिसमें से दो लड़के बाहर रहते हैं और एक लड़का अपनी मां के साथ रहता है. करगिल युद्ध में विजय हासिल होने के बाद भी वहां गोलीबारी की घटनाएं होती थी. 6 अगस्त 1999 को दुश्मनों से लड़ते हुए सूबेदार नरेंद्र सिंह राणा शहीद हो गए थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक