चंडीगढ़। 20 फरवरी को पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं और 10 मार्च को परिणाम आने वाले हैं. इधर पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. इस बार 5 ध्रुवीय मुकाबला पंजाब में हुआ है. एक तरफ कांग्रेस है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी, तीसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, सुखदेव ढींढसा की शिअद (संयुक्त) और बीजेपी का गठबंधन, चौथी ओर अकाली-बसपा गठबंधन और पांचवीं ओर किसानों की पार्टी. ऐसे में इस बार कोई भी सर्वे पंजाब चुनाव के रिजल्ट की भविष्यवाणी नहीं कर पा रहा है. इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा की स्‍थ‍िति में दो-तीन पार्टियों का गठबंधन भी हो सकता है. उन्हें विश्वास है कि भाजपा ने 20 फरवरी के चुनाव में मजबूत लड़ाई लड़ी है.

BIG NEWS: पंजाब में 3 बजे तक 50 फीसदी वोटिंग, बिक्रम सिंह मजीठिया ने जरूरत पड़ने पर बीजेपी के साथ गठबंधन करने का दिया संकेत

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा क‍ि भविष्य बताने वालों को छोड़कर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि पंजाब में क्या होगा. यह एक अलग तरह का चुनाव था. उन्होंने कहा कि वे नतीजों को लेकर सकारात्मक हैं. हालांकि पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के सवाल पर उन्होंने कहा क‍ि यह संख्या पर निर्भर करता है. 2-3 दलों की गठबंधन सरकार हो सकती है. एक तरह से उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे जरूरत पड़ने पर शिरोमणि अकाली दल का समर्थन ले सकते हैं.

लोग चाहते हैं कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आए : पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी

 

बता दें कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी संकेत दिए थे कि जरूरत पड़ने पर अकाली दल बीजेपी का समर्थन ले सकती है. गौरतलब है कि बीजेपी ने 117 सीटों वाली विधानसभा में 65 सीटों पर चुनाव लड़ा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को 37 और 15 सीटें मिली हैं. पंजाब में बहुमत का आंकड़ा 59 है.

 

बीजेपी धर्म, वर्ग, जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात को भी रखा कि बीजेपी किसी भी वर्ग, जाति या धर्म के साथ भेदभाव नहीं करती है, बल्कि सबका विकास समान रूप से करती है और संविधान के आधार पर चलती है.