दिल्ली. घाटी में एक सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के बाद जहां देश में सेना व अर्धसैनिक बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं वहीं इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ.
विधानसभा में इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई. बहस के दौरान ही नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. ये बहस उस समय शुरु हुई जब जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कविंदर गुप्ता ने कहा कि जम्मू के आसपास रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी की वजह से ही सेना के कैंप पर हमला हुआ है. इस पर विधानसभा में जमकर हंगामा शुरु हो गया.
इसी हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए. जिसके जवाब में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो लोन ने कहा कि भाजपा के पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने से उनकी भावनाएं आहत हुई जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.