भिलाई. भिलाई नगर निगम के पार्षद आदित्य सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन (टीए बिल्डिंग) का घेराव कर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि बीएसपी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म करने का षडयंत्र रच रहा है. साथ ही आदित्य सिंह ने भिलाई स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं यूके झा को ज्ञापन सौंपा और स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से पहले की तरह शुरू करने की मांग की.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि पूर्व में जगह-जगह हेल्थ सेंटर्स हुआ करते थे. इससे टाउनशिप के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल जाती थी. पिछले कुछ सालों में बीएसपी ने इन हेल्थ सेंटर्स को बंद करना शुरू कर दिया है, इससे लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. वर्तमान में बीएसपी के सेक्टर 1, सेक्टर 7 और सेक्टर 9 में ही हेल्थ सेंटर संचालित है.
वहीं बाकी हेल्थ सेंटर बंद कर दिए गए हैं, इससे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरीजों का दबाव अधिक बढ़ गया है और वहां लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. इसे देखते हुए एनएसयूआई ने बीएसपी के अधिकारी और डॉक्टरों को बुके व ज्ञापन देकर इन सभी स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से पहले की तरह बहाल करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजाः भारी मात्रा में गांजा और नशीली टेबलेट बरामद, 2 अंतरराज्यीय सहित 5 आरोपी गिरफ्तार…
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह बाद फिर से इन अधिकारियों से इस संबंध में जवाब मांगा जाएगा, यदि मांगें नहीं मानी गई, तो फिर से ज्ञापन देंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे. धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक