वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। रेलवे हॉस्पिटल रोड को पुनः सुचारू रूप से चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को एनएसयूआई (NSUI) और यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने रेलवे जीएम कार्यालय घेराव किया. इस दौरान NSUI कार्यकर्ता और RPF के जवानों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई.

दरसअल, पिछले 50 वर्षों से भी ज्यादा उपयोग की जाने वाली रेलवे हॉस्पिटल रोड को कोरोना काल के समय से बंद करके रखा गया है. अब जब देश के साथ प्रदेश भी अनलॉक हो चुका है, उसके बाद भी उस सड़क को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है. बिलासपुर नगर निगम के महापौर, रेलवे क्षेत्र के नगर निगम के पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों ने सड़क को खोलने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी सड़क को नहीं खोला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : अवैध संबंधों का जाल, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मिटाया अपने हाथों से अपनी मांग का सिंदूर…

तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों की समस्याओं के बाद  इससे नाराज युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने जीएम कार्यालय का घेराव कर तत्काल रास्ते को खोले जाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.

Read more : Naxal Operation Continues; 1 Female Maoist Brought Down