राजनांदगांव. जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान निजात के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 371 किलो गांजे के साथ लाखों रुपए जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश पुखराज वर्मा ने अपने घर में गांजा रखा हुआ है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुखराज के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने 371 किलो गांजा बरामद किया. जब्त गांजे की कीमत 22.26 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही आरोपी के पास से बेचे गए गांजे की राशि 12.48 लाख रुपए, सोने का 25 तोला कीमती चैन 12.50 लाख रुपए, 16 लाख रुपए का 32 तोला सोने का ब्रेस्लेट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजाः भारी मात्रा में गांजा और नशीली टेबलेट बरामद, 2 अंतरराज्यीय सहित 5 आरोपी गिरफ्तार…
वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने न्यायालय से 1 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की है. जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिसके लिए वह जेल भी जा चुका है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक