हेमंत शर्मा,इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में एक भक्त ने 10 करोड़ की राशि देने की पेशकश की है. जिस पर अब मंदिर प्रबंधन समिति चर्चा कर निर्णय लेगी. दरअसल कुछ दिनों पूर्व खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा परिसर में भक्त निवास प्रवचन हाल और अन्य विकास कार्य भक्तों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत बड़ी संख्या में भक्तों ने इसमें सहभागिता करने के प्रस्ताव प्रबंध समिति को दिए हैं.
कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह और मन्दिर प्रशासक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की पहल पर अकेले एक भक्त ने ही भक्त निवास और प्रवचन हाल बनाने के लिए अपनी मां की स्मृति में 10 करोड़ की राशि दान देने का लिखित प्रस्ताव मंदिर प्रबंध समिति को दिया है.
मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल ने बताया कि एक और भक्त ने भी इन विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि और भी कई भक्त भी इन विकास कार्यों के लिए सहयोग देने को तैयार हैं. जिन भक्तों ने करोड़ों की राशि देने का प्रस्ताव रखा है. उनके ट्रस्ट और मंदिर प्रबंधन के बिच जल्द एक एमओयू साइन किया जाएगा. साथ ही टीएंडसी और नगर निगम ने नक्शा स्वीकृत कर अगले डेढ़ साल में यह दोनों काम पूरे कर लिए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक