रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश बघेल राज में आदिवासियों को देखने, उनकी सोचने और उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है. आदिवासियों की सीट पर गैरआदिवासी कब्जा कर रहे हैं. प्राथमिक वनोपज समितियों की जिला यूनियनों के प्रतिनिधि चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर कांग्रेस के दबाव में गैरआदिवासी लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से जिला प्रतिनिधि बना दिया गया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कांग्रेस के इशारे पर बस्तर के दंतेवाड़ा और कांकेर, सरगुजा के सूरजपुर, कवर्धा, राजनांदगांव में भारी धांधली की गई है. कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और शेयर होल्डर बने बिना भी प्रतिनिधि बना दिए गए. इनमें एक रिटायर्ड आबकारी अधिकारी का नाम भी शामिल बताया जा रहा है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रभावित वर्ग के लोगों ने राज्यपाल को भी भूपेश बघेल सरकार के इस अन्याय से अवगत कराया है और राज्यपाल ने आदिवासियों के लिए आरक्षित पदों पर दूसरे लोगों के निर्वाचन के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करने निर्देशित किया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार एक तरफ आदिवासियों की मसीहा बनने का ढोंग करती है और दूसरी तरफ आदिवासियों के लिए आरक्षित पदों पर गैरआदिवासी वर्ग के लोगों को बैठाकर आदिवासियों का शोषण कर रही है. आदिवासियों को झांसा देकर उनका शोषण करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के साथ अन्याय किया है और आज भी कर रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय.