कीव। रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। यूक्रेन ने 137 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। वहीं यूक्रेन ने रुस के हमले के बाद यूक्रेन ने दुनियाभर के देशों के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की ने कहा कि रूस से लड़ने के लिए हमे अकेला छोड़ दिया गया है।

उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हमारे साथ लड़ने के लिए कौन खड़ा है? मुझे कोई नहीं दिख रहा है। यूक्रेन को नाटो सदस्यता की गारंटी देने के लिए कौन तैयार है? हर कोई डरता है। उन्होंने कहा कि आज हमने अपने 137 हीरो, अपने नागरिकों को खो दिया है। जबकि 316 लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दें रुस ने गुरुवार को यूक्रेन के ऊपर हमला कर दिया है। रुसी हमले की अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों ने निंदा की है। अमेरिका और ब्रिटेन ने रुस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।