नई दिल्ली। दिल्ली में आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं का बीते 20 दिनों से अधिक समय से विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय 9 हजार 678 रुपए से बढ़ाकर 12 हजार 720 रुपए किया गया है, जबकि आंगनबाड़ी हेल्पर का मानदेय 4,839 रुपए से बढ़ाकर 6,810 रुपए किया गया. हालांकि सरकार के इस फैसले का स्वागत आंगनबाड़ी महिलाओं ने नहीं किया और प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है. सरकार के फैसले के बाद जब यूनियनों ने महिलाओं से पूछा कि क्या यह फैसला आपको मंजूर है, तो महिलाओं ने हाथ खड़े कर इनकार कर दिया.

स्कूलों में मिड डे मील पर सरकार को घेरने में लगा विपक्ष, कांग्रेस ने बताया सुनियोजित षड्यंत्र

 

1500 रुपए कन्वेंस और कम्युनिकेशन भत्ता

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि अब आंगनबाड़ी वर्कर को 11,220 रुपए मानदेय दिया जाएगा, साथ ही 1500 रुपए कन्वेंस और कम्युनिकेशन भत्ता दिया जाएगा. इस तरह, आंगनबाड़ी वर्कर को कुल 12,720 रुपए मानदेय दिया जाएगा. इसी तरह आंगनबाड़ी हेल्पर को 5,610 रुपए मानदेय दिया जाएगा और इसके साथ 1200 कन्वेंस व कम्युनिकेशन भत्ता दिया जाएगा. आंगनबाड़ी हेल्पर को 6 हजार 810 रुपए कुल मानदेय दिया जाएगा. कन्वेंस और कम्युनिकेशन भत्ता से सभी वर्कर और हेल्पर अपने आने-जाने और मोबाइल पर खर्च कर सकेंगे.

 

मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

दरअसल यह सभी आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग केंद्रों से आकर यहां पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, इनकी संख्या करीब 22 हजार के आसपास है.