कीव। रुस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध शुरु हो गया है। खबरों के मुताबिक रुसी सेना राजधानी कीव के नजदीक पहुंच गई है। वहीं यूक्रेन ने रुस के 800 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।
यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार के मुताबिक अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है।
वहीं रुसी सेना यूक्रेन के शहरों में लगातार कब्जा करते जा रही है। रुसी सेना ने चेरनोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार माइखैलो पोडोलैक ने बयान जारी कर इसकी पुष्टी की है।
रूस ने हमले के पहले दिन यूक्रेन पर 203 हमले किए और 83 टारगेट को नष्ट कर दिय। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन में 11 एयर फील्डस समेत 74 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। हमले में यूक्रेन का एक सैन्य हेलीकॉप्टर और चार ड्रोन भी मार गिराए गया है।