नई दिल्ली. गुजरात में पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी फिर से 2019 में सत्ता में आए तो देश में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. हार्दिक पटेल ने देश में गैर बीजेपी एलाइंस बनाने की अपील की है ताकि वोटों के बंटवारे का फायदा बीजेपी को मिल सके.

हार्दिक पटेल ने कहा है कि बीजेपी देश को बांटने की कोशिशों में लगी है. जिसे रोकने के लिए गैर बीजेपी गठबंधन ज़रुरी है. उन्होंने कहा कि देश को अब ऐसे प्रधानमंत्री की ज़रुरत नहीं है जो  शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि और सुरक्षा और देश की सुरक्षा के बारे में बात करे, नाकि जो संसद में 90 मिनट पर विपक्षी दलों की आलोचना करता रहे. वे ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं.

हार्दिक पटेल तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की सादगी के प्रशंसक दिखे. बनर्जी के साथ हुई अपनी बैठक का हवाला देते हुए पटेल ने कहा कि उन्होंने ममता दी के साथ बैठक में काफी कुछ सीखा और बंगाल जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री होने के बावजूद उनकी सादगी से काफी कुछ सीखा है. ममता से उन्होंने सीखा कि कैसे लोगों से बात करें और कैसे सबकी सुनें.