नीलम राज शर्मा,पन्ना/ यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। पुलिस ने शुक्रवार को जुए के अड्डे पर छापा मारा. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया. फड़ से 1 लाख 89 हजार 525 रूपए नगद, ताश के पत्ते, 15 मोबाइल और तीन कार कुल मिलाकर करीब 18 लाख 50 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया है. कार्रवाई ब्रजपुर पुलिस ने की है.

इसे भी पढ़ें- मिशन 2023: विकास कार्यों में लेटलतीफी और भ्रष्टाचार पर CM शिवराज सख्त, मैदान में उतारा विशेष जांच दल, कांग्रेस ने कसा तंज

इधर, खरगोन में अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत प्रशासन ने दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब चार करोड़ रूपए की सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा.

इसे भी पढ़ें- पागल कुत्ते का आतंकः चौकी प्रभारी समेत 7 लोगों पर किया हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

एसडीएम मिलिन्द ढोके की अगुवाई में की इस कार्रवाई से शहर में हडकंप मच गया. भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने मोतीपुरा में करीब ढाई करोड़ की शासकीय जमीन पर घर्मशाला के नाम पर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया. इस दौरान अतिक्रमणकर्ता ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारीयों ने एक नहीं सुनी. एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

वहीं न्यू सरस्वती कॉलोनी में करीब डेढ करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई. आरोपी ने यहां रास्ते पर ही मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया. एसडीएम मिलिन्द ढोके ने बताया कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें-  CBN की कार्रवाईः लाखों रुपए कीमत की अफीम की खेती का भंडाफोड़, आरोपियों की तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus