मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस-निर्माता अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारी की एक झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. अनुष्का शर्मा ने दो फोटोज का एक सेट शेयर किया, एक उनके हाथ में बॉल का एक क्लोज अप शॉट और दूसरा में उसका बॉलिंग एक्शन दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें – Russia Ukraine war : युद्ध से बाल-बाल बची ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, यूक्रेन में चल रही थी फिल्म की शूटिंग … 

बता दें कि इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने एक खास कैप्शन दिया है. अनुष्का शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “ग्रिप बाय ग्रिप प्रेप” अनुष्का अपनी गर्भावस्था के बाद झूलन गोस्वामी पर आधारित इस फिल्म के साथ फिल्मों में वापसी कर रही हैं. झूलन के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में एक महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है.

https://www.instagram.com/p/CaY30hKJCAk/

इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय … 

भारत के लिए क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए स्त्री द्वेषपूर्ण राजनीति द्वारा उत्पन्न बाधाओं के बावजूद कैसे आगे बढ़ती है. ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन की इसी प्रेरणादायक यात्रा को दशार्ती है. 2018 में, उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट जारी किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का स्पोर्ट्स ड्रामा के 30 दिनों के शेड्यूल की शूटिंग के लिए यूके जाएंगी.