भिलाई. यूरोप और यूक्रेन के बीच छिड़े जंग में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है. छात्रों के माता-पिता उनकी कुशलता को लेकर काफी चिंतीत हैं. इसी बीच प्रदेश के लिए एक राहत भारी खबर सामने आई है. यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भिलाई के एक छात्र यश वापस अपने घर लौट आयें हैं. भारत वापस लौटने के लिए यश को 59 हजार रूपये का टिकट लेकर आना पड़ा है.
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस में कार्यरत शैलेन्द्र दीवान और सेक्टर 4 स्कूल की एचएम आशा दीवान अपने पुत्र यश को लेकर चिंतित थे. तीन दिन पहले लौटे यश ने बताया कि यूक्रेन में अभी हालात ठीक नहीं हैं. सभी जगह धमाकों की आवाज सुनाई देती है. यूक्रेन में जाकर पढ़ाई करने वाले ट्विनसिटी के अनेक छात्र दहशत में हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.
यश यूक्रेन में रहकर चार साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. उनके घर लौट आने से परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. यश दीवान के अनुसार एंबेसी व कॉलेज की तरफ से उन्हें ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी जाती थी.
यश ने बताया की भारत लौटने फ्लाइट के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. युद्ध जैसे हालात के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकटें काफी महंगी हो गई है.
उन्होंने बताया कि तकरीबन 40 हजार रुपए की टिकट 59 हजार रुपए में मिली. उनके साथ 9 लोग स्वदेश लौटे हैं. टिकट महंगी होने की वजह से काफी छात्र छात्राएं घर नहीं लौट पा रहे हैं. किसी तरह से उन्होंने फ्लाइट की टिकट बुक कराई और सकुशल अपने घर लौट आये हैं.