दुलेंद्र पटेल, रायगढ़। घरघोड़ा थाने क्षेत्र में चरित्र शंका को लेकर एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को दोस्त के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया. कत्ल के बाद वारदात को छुपाने के लिए लाश को फांसी पर लटका दी, लेकिन पुलिस ने कातिलों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में कत्ल का खुलासा हुआ है.
दरअसल, कसैयाडीपा के डॉक्टर कॉलोनी में महिला की मौत के मामले में घरघोड़ा पुलिस ने एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन और एडिशनल एसपी लखन पटले के निर्देश पर तफ्तीश शुरू की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई थी.
आरोपी मृतिका का पति सुभाष भगत स्वास्थ्य कर्मी है, जिसने उसकी पत्नी को अन्य युवक द्वारा बदनाम करने से आत्मग्लानि वश फांसी लगाकर आत्महत्या दिखाने की फुलप्रूफ प्लानिंग तैयार की. अपने साथी शंकर साहू के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की. दोनों आरोपी षडयंत्र कर हत्या करने और साक्ष्य छिपाने के अपराध में अब सलाखों के पीछे हैं.
घरघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के संबंध में थाना घरघोड़ा में दर्ज अप.क्र. 45/2022 धारा 302,109, 120(B), 201, 34 IPC के अपराध में गिरफ्तार किया. जहां से कोर्ट में दोनों को पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक