दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में पकौड़ा क्रांति का जनक करार दिया. इसके बाद नए बवाल का आगाज हो गया.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकौड़ा बनाने को लेकर बयान क्या दिया. उनके बयान के बाद लगातार लोग पीएम मोदी पर हमलावर हो गए. इसी कड़ी में उन पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ने ट्विटर पर तंज किया. आशुतोष ने कहा कि- देश में पकौड़ा क्रांति का आगाज हो चुका है. मोदी जी इस क्रांति के जनक हैं. 2019 में पकौड़ा क्रांति रंग लाएगी.

आशुतोष के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर वे निशाने पर आ गए हैं. कुछ ने उनको कांग्रेस की योजनाओं का विरोध न करने के लिए घेरा तो कुछ यूजर्स ने पीएम को चायवाला कहने को लेकर उनकी आलोचना की. वैसे आशुतोष के ट्वीट करने के बाद मचे बवाल के बाद ये साबित हो गया है कि पीएम मोदी का पकौड़ा बयान अभी कुछ दिन औऱ चर्चा का और विवाद का विषय बना रहेगा.