भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछले 14 साल से सत्ता में आने के लिए भटक रही है. पार्टी सीएम शिवराज सिंह की रणनीति का कोई तोड़ नहीं निकाल पा रही है. अब पार्टी ने प्रदेश में सत्ता में आने के लिए नया प्लान बनाया है.

दरअसल प्रदेश में कांग्रेस पिछले 14 सालों से सत्ता से बाहर है. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है. राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा छिटपुट तरीके से जाहिर हो रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नर्मदा यात्रा के जरिए लोगों से सीधा संवाद करने में जुटे हैं. भले ही वे इस यात्रा को गैर राजनीतिक यात्रा बता रहे हों लेकिन उनकी इस यात्रा के बहुत सारे राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.

अब पार्टी सत्ता में वापसी के लिए हर कदम उठा रही है. पार्टी को कुछ वास्तु विशेषज्ञों ने बताया कि पार्टी के भोपाल स्थित हेडक्वार्टर में वास्तु दोष है. बस इतनी बात पता चलने के बाद पार्टी हेडक्वार्टर से वास्तु दोष को खत्म करने के प्रयास तेजी से शुरु कर दिए गए हैं. पार्टी अब वास्तुशास्त्र के मुताबिक अपने आफिस में ऐसे बदलाव कर रही है जिनमें उसके रास्ते का हर रोड़ा खत्म हो जाए.

पार्टी ने वास्तुशास्त्रियों की मदद के बाद ग्राउंड फ्लोर पर स्थित टायलेट्स को हटा दिया. इसके अलावा पार्टी मुख्यालय में कई कमरों के निकासी के स्थान को भी बदला जा रहा है. भोपाल में स्थित इंदिरा भवन नाम का पार्टी का ये मुख्यालय इन दिनों कई बदलावों का गवाह बन रहा है. कांग्रेस नेताओँ का कहना है कि वे कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते जिसके चलते उन्होंने पार्टी के हेड आफिस में मौजूद वास्तु दोष को दूर करने के लिए वास्तुशास्त्रियों का सहारा ले रहे हैं. उनका कहना है कि अब काफी सकारात्म ऊर्जा पार्टी हेड आफिस में महसूस की जा रही है.

देखना है कि कांग्रेस इस वास्तु दोष दूर करने के उपाय के बाद राज्य में सत्ता हासिल कर पाती है या फिर ये भी सत्ता की ही तरह उसका वहम साबित होगा.