वाराणसी. वाराणसी जेल में कथित हिंसा के आरोप में करीब 41 कैदियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जेलर वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर आईपीसी, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और जेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
कैदी राजेश जायसवाल की दिल का दौरा से मौत के बाद जेल में हिंसा भड़क गई थी. जिला जेल में अफरा-तफरी मच गई, जिससे कैदियों ने हंगामा किया. उन्होंने पत्थरबाजी की और जेल प्रहरियों के साथ मारपीट भी की. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा. राजेश को कथित धोखाधड़ी के एक मामले में चेतगंज पुलिस ने सितंबर 2021 में गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें – दोस्त की मां का बनाया न्यूड वीडियो, फिर धमकी देकर किया एक साल तक रेप, एफआईआर दर्ज