लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. 12 जिलों की 61 सीटों पर नौ बजे तक 8. 02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस चरण में 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं. पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) हैं.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकार ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि अमेठी में 8.65, रायबरेली 7.48, सुल्तानपुर 8.58, चित्रकूट 8.78, प्रतापगढ 7.75़, कौशांबी 11.40, प्रयागराज 7.07, बाराबंकी 6.20, अयोध्या 9.44, बहराइच 7.51, श्रावस्ती 9.65 और गोंडा में 8.29 मतदान हुआ है. अभी तक नौ बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. पांचवें के मतदान के दौरान प्रयागराज में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने पति से साथ मतदान किया. उन्होंने ब्वायज हाई स्कूल में बने मतदान केन्द्र में वोट डाला. बेटे को लखनऊ के कैंट क्षेत्र से भाजपा का टिकट दिलाने के प्रयास के मामले में काफी चर्चित रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार हमारी ही बनेगी. हम इस बार 300 से अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे हैं. हमको भरोसा है कि पांचवें चरण में 70 प्रतिशत होगा. हमको भरोसा है कि मतदाता भाजपा के विकास के कार्य के साथ जाएगा. इसी कारण हमको बड़ी जीत मिलेगी और भाजपा 300 से अधिक सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएगी.

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा प्रयागराज में इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह ने इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सिविल लाइंस में ज्वाला देवी इंटर कालेज के कमरा नम्बर पांच में जाकर परिवार के साथ अपना वोट डाला. इससे पहले उन्होंने घर के पास ही मंदिर में जाकर पत्नी तथा बच्चों के साथ पूजा-अर्चना भी की. मतदान के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में आज पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहा है. भाजपा ने हर चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस चरण में भी 61 में से 50 के ऊपर सीट जीतेगी. भाजपा इस बार भी चुनाव में 300 का आंकड़ा पार करेगी.

इसे भी पढ़ें – वोट के लिए कुछ भी करेगा : कान पकड़कर उठक-बैठक के बाद अब BJP विधायक ने की बुजुर्ग मतदाता की मालिश

प्रयागराज के हंडिया नगर पंचायत के वार्ड दो में प्राथमिक विद्यालय ढेढा मतदान केंद्र पर मतदान रुका है. लोग जल निकासी न होने से आक्रोशित हैं, गुस्साए लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन को पहले भी विरोध प्रदर्शन करके चेताया था. अमेठी से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह ने 5वें चरण में मतदान किया. उन्होंने कहा कि अमेठी कभी किसी का गढ़ नहीं रहा, चाहे वह गांधी हो या कोई और यह हमेशा लोगों से जुड़ा रहा है. यह उत्पीड़कों के खिलाफ युद्ध है.

पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान हो रहा है. 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेनद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, नंदगोपाल गुप्ता व रमापति शास्त्री तथा राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चुनाव लड़ रहे हैं. इन सभी के साथ बेहद चर्चित रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक तथा यहीं से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना रामपुर खास से मैदान में हैं.