लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. चित्रकूट में सर्वाधिक वोटिंग हुई. सुबह 11 बजे तक चित्रकूट में करीब 25.59 फीसदी वोट डाले गए.

वहीं गोंडा जिले में सुबह 11 बजे तक 22.10 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा गोंडा सदर 23.4%, मेहनौन 24%, कटरा 24.5%, करनैलगंज 22%, तरबगंज 19.12%, मनकापुर 23% और गौरा 19% वोटिंग हुई है. इस फेज में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला हैं. मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं.

इसे भी पढ़ें – पांचवें चरण की हो रही वोटिंग, 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, दिग्गजों ने डाला वोट

पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है.