अजय दुबे, सिंगरौली। आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर सिंगरौली नगर निगम ( Singrauli Municipal Corporation) क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से हाफ मैराथन ( Half Marathon )का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के स्कूली छात्रों युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांसद रीती पाठक ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को दौड़ के लिए रवाना किया। इस दौरान सीधी सिंगरौली सांसद रीती पाठक (Singrauli MP Reeti Pathak) समेत विधायक राम लल्लू वैश्य (MLA Ram Lallu Vaish) जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ( Singrauli Collector Rajeev Ranjan Meena) और एसपी वीरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ेः MP Budget-2022: बजट में दिखेगी बीजेपी की फ्लैगशिप योजनाओं की झलक, कन्यादान, मेधावी छात्र और तीर्थ दर्शन सहित कई अन्य योजनाओं को फिर से मिलेगा बजट 

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में अपने स्थान को बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कराए जा रहे हाफ मैराथन दौड़ को लेकर सांसद रीती पाठक ने कहा कि यह जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा एक अच्छा प्रयास है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वच्छता को लेकर हमेशा अच्छे काम करते हैं नगर निगम सिंगरौली भी स्वच्छता में अच्छा प्रयास कर रहा है और उन्हें उन्हीं उम्मीद है कि आने वाले वक्त में सिंगरौली भी एक अच्छे मकान पर स्वच्छता को लेकर होगा। वहीं जिले के कलेक्टर राजू रंजन मीणा और श्री वीरेंद्र सिंह ने भी हाफ मैराथन दौड़ की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों के फिटनेस के लिए बेहद आवश्यक है कि दौड़ लोगों के जीवन का हिस्सा होना चाहिए और हम सब के प्रयास से ही सिंगरौली स्वक्ष शहर में शुमार हो सकेगा।

इसे भी पढ़ेः चोर बना स्पाइडर-मैनः बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़कर घर के अंदर पहुंचा, छत पर छलांग लगाते कैमरे में कैद, देखिए VIDEO

आपको बता दें कि हाफ मैराथन का दौर तीन भागों में किया गया था पहला 5 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा रखी गई थी जो बैढ़न चुन कुमारी स्टेडियम से महाजन मोड़ से वापस चुन कुमारी स्टेडियम आना था इसी तरह 11 किलोमीटर दौड़ के प्रतिभागियों को विंध्य नगर शिवाजी कॉन्प्लेक्स से वापस लौट कर चुन कुमारी आना था तो वहीं 21 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को गढ़ सराय स्कूल से लौटकर चुन कुमारी स्टेडियम पहुंचना था। हाफ मैराथन दौड़ के दौरान प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले सभी अभ्यार्थियों को चेक देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: प्रेमी के साथ ‘प्रेम मिलन’ में लिप्त पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की, लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे वीडियो 

इस तरह दी गई सम्मान की राशि

21 किलोमीटर-
1) प्रथम(महिला व पुरुष)-25000
2) द्वितीय(महिला व पुरुष)-15000
3) तृतीय(महिला व पुरुष)-10000
4) चौथे से दसवें स्थान(महिला व पुरुष) – 5000
5) टॉप 25 धावकों को- मेडल और सर्टिफिकेट

11 किलोमीटर-
1) प्रथम(महिला व पुरुष)- 15000
2) द्वितीय(महिला व पुरुष)- 7500
3) तृतीय(महिला व पुरुष)- 5000
4) चौथे से दसवें स्थान(महिला व पुरुष) – 3000
5) टॉप 25 धावकों को- मेडल सर्टिफिकेट

5 किलोमीटर-
महिला,पुरुष,60 वर्ष से अधिक और 14 वर्ष से कम वर्ग हेतु-
1) प्रथम(सभी वर्ग हेतु)- 5000
2) द्वितीय(सभी वर्ग हेतु)-3000
3) तृतीय(सभी वर्ग हेतु)-2000
4) चतुर्थ से दसवें स्थान(सभी वर्ग हेतु)-1000
5) सभी वर्ग में टॉप 50- मेडल सर्टिफिकेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus