कपिल शर्मा, हरदा। शहर की प्रज्ञा नगर कॉलोनी के लोगों ने सुविधा नहीं होने पर नगर पालिका हाय हाय के नारे लगाए व चुनाव का बहिष्कार करने व वोट नहीं डालने की चेतावनी दी है। कालोनी में गंदा पानी जमा रहने, बिजली और साफ सफाई नहीं होने से परेशान महिलाएं शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंची थी। जहां पर एसडीएम ने कॉलोनी का गंदा पानी निकालने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए थे।
एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कॉलोनी का गंदा पानी जेसीबी से निकाला गया लेकिन नाली का मलबा बीच सड़क पर ही छोड़ दिया। कॉलोनी निवासी शिवचरण नागर का कहना है कि नगर पालिका ने नाली का मलवा तो निकाला पर उसे बीच सड़क पर ही छोड़कर चले गए। जिससे वाहन व पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दिव्यांग बलवीर सिंह राजपूत का कहना है कि कॉलोनी से रोज आना जाना रहता है अब रास्ते पर मलवा जमा होने से उसके 4 पहिया वाहन नहीं निकल पा रहा जिससे उसे अन्य छोटे छोटे रास्तों से निकलना पड़ रहा है।
वहीं दुरप्ता बाई का कहना है कि कालोनी की सड़क पक्की व नाली निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है। सड़क पर नाली का मलबा पडा होने से 4 दिनों से पानी का टेंकर भी नहीं आ रहा। वहीं वोट लेने तो सब आ जाते हैं। वोट लेने के बाद हमारी समस्या दूर करने कोई नहीं आता। इस बार रोड़, नाली, बिजली, पानी नहीं मिला तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे और वोट डालने कोई नहीं जाएगा।
लोगों का कहना है कि नगरपालिका ने कॉलोनी का गंदा पानी निकालकर नाली का मलबा सड़क पर रख दिया और घरों के सामने की सीढ़ियां भी तोड़ दी जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। कॉलोनी की सड़क की हालत खराब होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कॉलोनी में सड़क खराब होने से पानी का टैंकर 4 दिन बाद पहुंचा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। टेंकर भी मलवा पडा होने के कारण आगे नहीं जा पाया तो रास्ते में ही लोगों ने टेंकर रोक लिया और टेंकर में पाइप डालकर पानी भरने लगे। इस मामले में जब नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र यादव को 9425834065 नम्बर पर फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक