शरद पाठक,छिंदवाड़ा। जिले के चौरई ब्लॉक के ग्राम बांका नागनपुर के समीप माचागोरा से चांद जाने वाली नहर में मोटर लगाने गए पिता पुत्र पानी में बह गए। अंडरग्राउंड नहर में फंस जाने के कारण उनके बचने की उम्मीद ही खत्म हो गई थी। परंतु नहर के बीच में एक एयर कैप होने के कारण उनकी जिंदगी बच गई। दोनों पिता पुत्र एयर कैप को पकड़कर करीब 2 घण्टे तक खड़े रहे और पानी के तेज बहाव का सामना करते रहे। आखिरकार किसी जानकार ग्रामीण के द्वारा एयर कैप के स्थान पर पहुंचकर ऊपर से आवाज दी गई तब उनके जिंदा होने की बात सामने आई।
बताया जाता है कि ग्राम बांका नागपुर निवासी आशीष उम्र 24 साल एवं राधे उम्र 55 साल आपस में पिता और पुत्र थे। खेती के लिए नहर से पानी लेने के लिए पुत्र नहर में मोटर लगाने उतरा परंतु बहाव तेज होने के कारण पानी में बह गया जिसे बचाने के लिए उसके पिता ने भी नहर में छलांग लगा दी। दोनों पिता-पुत्र एक दूसरे को बचाने का प्रयास करते हुए नहर में बह गए।
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू का कार्य शुरू किया । बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से अंडरग्राउंड टनल से उन लोगों को बाहर निकाला गया लोग इसे एक चमत्कार समझ रहे हैं। करीब 3 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों ने अपनी आंखों से एक चमत्कार होते हुए देखा क्योंकि अगर नहर में एयरकैप नहीं होता तो किसी का भी घंटों तक जीवित रहना असंभव था। एयर कैप से मिलने वाली ऑक्सीजन ने उन दोनों को इतनी देर तक जिंदा रखा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक