पटना। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किए जाने के बाद बिहार में भी इसकी मांग उठने लगी है। राजस्थान सरकार के इस फैसले के बाद बिहार कांगेस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग उठाई है। कांग्रेस ने कहा है कि बिहार सहित अन्य राज्य एवं भारत सरकार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सीख लेते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करनी चाहिए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हक में ऐतिहासिक फैसला किया और पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है।
उन्होंने राजस्थान का हवाला देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि बिहार सरकार भी पुरानी पेंशन योजना को लागू करे और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, जिससे राज्य के कर्मचारी भविष्य की अनिश्चितता से उबर कर बाहर आ सकें।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने भी राजस्थान के तर्ज पर बिहार सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि 60-62 वर्ष के बाद सेवानिवृत्ति पाए पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए वृद्धावस्था में पेंशन ही जीवन यापन का सहारा होता है पेंशन नहीं पाने से वे परिवार के लिए बोझ बन जाते हैं नतीजा उन्हें जीवन पर्याय दुत्कार व तिरस्कार ही मिलता है। ऐसे में पुरानी पेंशन नीति काफी आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि बिहार सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करती है तो शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।