एनके भटेले, भिंड। भगवान भोलेनाथ की पूजा का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व महाशिवरात्रि एक मार्च को मनाई जाएगी. मान्यता है कि  इस दिन जो भक्त शिवजी की पूजा करते हैं, महादेव उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है. पर्व लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह का माहौल है. जगह-जगह कांवड़ियां कांवड़ लेकर नजर आने लगे हैं. महाविशवरात्रि पर वनखंडेश्वर महादेव का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए भिंड के युवाओं का आंजनेय ग्रुप श्रृंगीरामपुर से कांवड़ लेकर रवाना हो गया है. कांवरिएं 28 फरवरी की शाम तक कांवड़ लेकर भिंड पहुंच जाएंगे और महाशिवरात्रि के दिन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल चढ़ाएंगे.

MP में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार से निकाले गए शव

आंजनेय ग्रुप हर साल लेने जाता गंगाजल

हर साल की तरह इस बार भी आंजनेय ग्रुप के युवा उत्तरप्रदेश के श्रृंगीरामपुर से गंगाजल लेकर रवाना हाे चुके हैं. ग्रुप के सदस्यों द्वारा यह 17वीं बार कांवड़ में गंगाजल लेकर आ रहे हैं और पृथ्वीराज चौहान के शासनकाल के प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल चढ़ाएंगे. इस बार इनके द्वारा जो कांवड़ लाई जा रही है वो संभवत: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कांवड़ होगी. इस कांवड़ का स्वरूप बहुत ही अद्भुत होगा.

इसे भी पढ़ेः UP Assembly Election 2022: सीएम शिवराज का यूपी दौरा, दूसरे दिन 3 विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित 

 कांवड़ को विशेष तरह से सजाया गया 

इस कांवड़ में छोटी-छोटी 251 डलियां लगाई गई हैं. यह तीन परतों में बंटी हुई है. इस कांवड़ को रंग-बिरंगें कपड़ों यानी रूमाल, पतकों आदि से सजाया गया है. इस कांवड़ को यूपी के श्रृंगीरामपुर से जलभरकर दो युवक एक साथ लेकर चलेंगे. दो दिन का सफर तय कर भक्त महाशिवरात्रि से पहले आज रात को भिंड पहुंचे जाएंगे.

इसे भी पढ़ेः MP Crime News: राजस्व अफसरों की नकली सील बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला जालसाज आमिर गिरफ्तार, इधर इंदौर के पांच सितारा होटल ‘द पार्क’ में डकैती करने की योजना बनाते पांच गिरफ्तार 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus